Segmented Image

OCR Output

DELHIN28817

गांधीजी का जन्तर

मैं तुम्हें एक जन्तर देता जब भी तुम्हें सन्देह या तुम्हारा
अहम् तुम पर हावी होने लगे, यह कसौटी आजमाओ
जो सबसे गरीब और कमजोर आदमी तुमने देखा हो,
उसकी शकल याद करो और अपने दिल पूछो कि
1 जो कदम
उठाने का तुम विचार कर रहे हो, वह उस आदमी लिए
कितना उपयोगी होगा क्या उससे, उसे कुछ लाभ पहुँचेगा ?
क्या उससे, वह अपने जीवन और भाग्य पर कुछ काबू रख
सकेगा यानी क्या उससे उन करोडों लोगों को स्वराज्य मिल
सकेगा, जिनके पेट भूखे और आत्मा अतृप्त है ?
तब तुम देखोगे कि तुम्हारा सन्देह मिट रहा और अहम्
समाप्त होता जा रहा है

का W

मोहनदास करमचंद गांधी

गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, नई दिल्ली

) एक स्वायत्त निकाय, संस्कृति मंत्रालय, भारत
ि सरकार

Voice Sample
In the final module, OCR output text is given to the Deepvoice TTS that creates the Daisy supported audio files.